

त्यौहारों में शुभकामनाएं संदेश भेजे
दिवाली और दशहरा पर विशेष संदेश हिंदी और अंग्रेजी में।
अपनों को करें विश!
Special message on Diwali and Dussehra in Hindi and English.
Wish your loved ones!


HAPPY DIWALI WISHES 2024- रोशनी के त्यौहार दीवाली में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीवाली मनाई जाती है। वहीं इस साल प्रकाश का ये पर्व 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को मनाया जाएगा।
मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ 14 वर्ष का वनवास समाप्त कर अयोध्या वापस लौटे थे, तब लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था और तभी से दीपावली का त्योहार मनाने की परंपरा है।
इस दिन घर को दिये से रोशन किया जाता है। घर-घर स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, रंगोली से घर के आंगन को सजाया जाता है और लोग एक-दूसरे को ढे़रो शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपके लिए कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को भेजकर दीपावली के त्यौहार को और खास बना सकते हैं।
Deepawali Ki Shubhkamnaye in Hindi and English: दीपावली के पावन मौके पर अगर आप अपने परिवार, दोस्तों , रिश्तेदारों और चाहने वालों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेशों के साथ भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे बधाई संदेश लाए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों की दिवाली को खास बना सकते हैं।
दीवाली पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।
श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।
शुभ दीपावली।।
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढे़र सारी शुभकामनाएं।
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिए की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बधाइयां!
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएंगे।
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की ढे़रों शुभकामनाएं !
खुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपके जीवन में Glow हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
अपने कभी खुलकर वार नहीं करते;
हम वो किंग हैं
जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए
दिवाली के दिन का इंतजार नहीं करते।
खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें।
शुभ दीपावली!
रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।दीपावली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, मां लक्ष्मी का,
इस दीपावली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दीवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद लाए,
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
अच्छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन पर्व पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आए यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली लेकर साथ,
आंखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार,
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।जैसे श्री राम के अयोध्या वापस आने से चारों ओर छाई थी खुशहाली,
वैसे ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए इस बार की दिवाली।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
शुभम् करोति कल्याणम्,
आरोग्यम् धन संपदा।
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपः ज्योति नमोस्तुते॥
"पांच दिवसीय" त्यौहार "श्रृंखला"
"धनतेरस" ,"छोटी दीपावली", "दिवाली",
"गोवर्धन पूजा" एवं "भैया दूज" की
बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं...
"ईश्वर" से "प्रार्थना" है कि यह "पाँचो पर्व"
"आपको" व "आपके पूरे परिवार" को
"सुख, समृद्धि, संतुष्टि, शांति, सौहार्द"
*एवं "अपार आनंद" प्रदान करें !!!
May the light of Diwali illuminate your home and heart with happiness and prosperity.
Wishing you a blessed, healthy, and prosperous Diwali.
May this Diwali bring you joy, peace, and good fortune.
Wishing you a bright and auspicious Diwali.
May Diwali fill your life with light, love, and laughter.
Happy Diwali! May your year be filled with light, love, and laughter.
Shubh Diwali! Wishing you a bright and happy Diwali.
Wishing you a Diwali that’s sparkly, fun, and light. Let’s burn the old and welcome the new!
Sending you a burst of love this Diwali. Let’s fill our homes with happiness and our hearts with love. Happy Diwali!
Happy Diwali! May the lights of Diwali guide you on the path to happiness and success.
Happy Diwali! May your year be filled with light, love, and laughter.
Shubh Diwali! Wishing you a bright and happy Diwali.
Wishing you a Diwali that’s sparkly, fun, and light. Let’s burn the old and welcome the new!
Sending you a burst of love this Diwali. Let’s fill our homes with happiness and our hearts with love. Happy Diwali!
Happy Diwali! May the lights of Diwali guide you on the path to happiness and success.
Wishing you and your team a very happy and prosperous Diwali.
We wish you a happy and safe Diwali. May your year be filled with joy, peace, and good fortune.
In the spirit of Diwali, we extend our sincerest wishes for your health and prosperity. May your professional journey be bright and inspiring.
Here’s to a Diwali filled with unparalleled success and abundant opportunities. May our association continue to grow. Happy Diwali!
May the lights of Diwali inspire endless innovation and bring forth a year of impressive achievements. Happy Diwali to you and your family.
Happy Diwali to all my friends and followers! May your year be filled with light, love, and laughter.
May every spark light happiness in your life. Happy Diwali to you and yours! #Diwali2024.
To my online family, may your lives be filled with the cheer and fervor of Diwali. Shine on! #HappyDiwali.
Sending you warm wishes and bright lights this Diwali. Stay shining! #FestivalOfLights2024
Celebrate the festival of lights with #Diwali! Wishing everyone a happy and prosperous holiday season.
दिवाली शुभकामनाएं कैसे लिखें?
दिवाली शुभकामनाएं लिखने के लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
त्यौहार की शुभकामना: शुभकामनाएं देते समय शुरुआत में दिवाली की बधाई दें।
उदाहरण:
"आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
आशीर्वाद और समृद्धि की कामना: दिवाली समृद्धि, खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक है। इसलिए शुभकामनाओं में इन्हीं का उल्लेख करें:
"ईश्वर से प्रार्थना है कि यह दिवाली आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि का प्रकाश लाए।"
प्यार और स्नेह का इज़हार: अपनों के प्रति स्नेह दिखाते हुए अपने संदेश में उन्हें विशेष महसूस कराएं:
"आपका जीवन प्रेम, खुशी और सकारात्मकता से हमेशा भरा रहे।"
दिवाली की थीम का ज़िक्र: दीपों का त्योहार है, इसलिए शुभकामनाओं में प्रकाश, दीप और उजाले की बात करें:
"दीयों का उजाला आपके जीवन में नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आए।"
अच्छी और सकारात्मक भावना: अंत में सकारात्मक और खुशहाल संदेश के साथ शुभकामनाओं को समाप्त करें:
"आपका भविष्य उज्ज्वल और मंगलमय हो। शुभ दीवाली!"