women
women

पड़ोसन का बर्तन

एक बार एक औरत ने अपनी पड़ोसन से एक बर्तन उधार मांगा और दूसरे दिन उसने एक अन्य छोटे से बर्तन के साथ वह बर्तन वापस कर दिया ।

पड़ोसन को आश्चर्य हुआ उसने उससे पूछा कि , वह छोटा बर्तन कहां से आया ?

औरत ने जवाब दिया – तुम्हारे बड़े बर्तन ने छोटे बर्तन को जन्म दिया है । उस औरत ने सोचा कि उसकी पड़ोसन का दिमाग घूम गया है , उसने उसे कुछ नहीं कहा । क्योंकि वह एक और बर्तन पाकर बहुत खुश थी ।


कुछ दिनों बाद पड़ोसन बर्तन फिर उधर मांगा ।

मगर इस बार उसने बर्तन अपनी पड़ोसन को वापस नहीं किया ।

सहेली के बर्तन वापस मांगने पर उसने कहा – बर्तन ! तुम्हारा बर्तन मर गया है ।

पड़ोसन ने हंसकर उससे पूछा कि बर्तन कैसे मर सकता है ?

इस पर उस औरत ने बड़ी चतुराई से कहा – अगर तुम्हारा बर्तन , दूसरे बर्तन को जन्म दे सकता है तो , मर भी सकता है ।

यह सुनकर पड़ोसन दंग रह गई । मगर अब उस पड़ोसन के पास बर्तन को खो देने के अलावा कोई दूसरा चुनाव नहीं था ।


शिक्षा :- अनेकों बार हम छोटे से लाभ के लिए अपने आप को मुसीबतों में डाल लेते हैं । अतः हमें तात्कालिक लाभ नहीं देखते हुए किसी विषय पर विस्तार पूर्वक सोचना चाहिए, कि क्या गलत है और क्या सही या ।

आपका दिन मंगलमय हो

© 2024 Divine Spirituality